आज के समय में हर किसी को पैसे की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है। चाहे वह एक सैलरी पर्सन हो या सेल्फ एंप्लॉयड बिजनेसमैन हो या कोई स्टूडेंट हो सभी को पैसों की आवश्यकता कभी न कभी पढ़ ही जाती है. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
एक ऐसे लोन एप्लीकेशन जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस ऐप का नाम Rupeeredee Loan App हैं। इस ऐप की सहायता से आप लोगों के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.यदि आप भी रूपीरेडी लोन एप से लोन लेना चाहते हैं।
तो आज हम इस पोस्ट में आपको इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो पूरी जानकारी लेने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना अभी आपको पूरी डिटेल समझ में आ जाए और आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सके तो आइए जानते हैं। कि कैसे आप रूपीरेडी एप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
RupeeRedee Loan App क्या है?
रूपीरेडी एप क्या है। यह एक नए जमाने का डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है। जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने का काम करता है। यह प्लेटफार्म Salaried, Self Employed ग्राहकों को पर्सनल लोन सुरक्षित तेज और बिना पेपर वर्क के प्रदान करती है। यह पर्सनल लोन देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और डाटा साइंस का प्रयोग करती है.
RupeeRedee Loan App | आवश्यक जानकारी |
RupeeRedee Loan App से लोन लेने की उम्र | 18 से 65 वर्ष के बीच |
RupeeRedee Loan App से लोन की प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लेने के लिए दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि |
RupeeRedee Loan App लोन से कितना लोन मिल सकता है | 2,000 से 25,000 तक का लोन |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन | Click Here |
यह एक मोबाइल और एप्लीकेशन है। और भारत के सभी शहरों में इंस्टेंट पर्सनल लोन केवल 5 मिनट से भी कम समय में प्रदान करती हैं। यदि आपको भी अचानक से कोई घरेलू कार्य या किसी पर्सनल कार्य को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। तो आप भी ऑनलाइन आवेदन करके रूपीरेडी ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Loni Instant Personal Loan/लोनी इंस्टेंट पर्सनल लोन /Apply Online,Eligibility
यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर रूपीरेडी ऐप के नाम से रजिस्टर्ड है। रूपीरेडी ने 2018 में अपने परिचालन की शुरुआत कभी के लिए ऋणदाता के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से की थी रूपीरेडी एक कैपटिव एनबीएफसी, (Fincfriends Pvt Ltd के नाम से आरबीआई के साथ पंजीकृत है.
Rupeeredee Loan App के लिए दस्तावेज
- Address Proof (Acceptable Documents – Aadhar)
- Bank Account / Access To Bank Account Detail
- Latest Photograph / Selfie
- Aadhar XML/OCR
- PAN Card
Rupeeredee Loan App योग्यता
यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं। और आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है। और आपकी मासिक इनकम ₹15000 से अधिक है। तो तब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यदि आवेदक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करता है। तो उसको केवल 5 मिनट से भी कम समय में लोन ऑफर मिल जाता है.
यहां पर लोन विशेष तौर पर सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन को दिया जाता है। इस एप से लोन लेने पर सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।
Rupeeredee Loan App से Online Apply कैसे करें
यदि आप भी रूपीरेडी लोन एप से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें –
Step 1. Google Play Store से RupeeRedee ऐप को Install करें।
Step 2. अब ऐप को ओपन करें और जो परमिशन मांगी जाती है. उन्हें Allow करें।
Step 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
Step 4. एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसकी सहायता से अकाउंट को वेरीफाई करें।
Step 5. इसके बाद अपने अनुसार लोन राशि को चुने।
Step 6. इसके बाद अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारी को सबमिट करें।
Step 7. अब अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड नंबर को एंटर करें।
Step 8. इसके बाद आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है। उससे आपको वेरीफाई करना होगा।
Step 9. अब आपकी आधार कार्ड की डिटेल को वेरीफाई किया जाता है।
Step 10. अब अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर IFSC कोड.
Step. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।
Note. यहां पर शुरुआती समय में आपको ₹7000 तक का लोन मिल सकता है। जिसे आप केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं। लोन को समय पर जमा करने पर ₹25000 तक का लोन आपको आसानी से मिल जाता है.
Rupeeredee Loan App कैसे लोन देती है?
RupeeRedee App अपने कई गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर लोन प्रदान करती है। यह कस्टमर को PhyGital, POS, LaaS और ब्रोकरेज सेवाओं के साथ Short Term पर्सनल लोन ऑफर करती है। यह कस्टमर के मासिक सैलरी, Occucation के हिसाब से ₹2000 से 25000 क्रेडिट लिमिट प्रदान करती है।
लोनफ्रंट लोन एप क्या है | Loanfront App Se Loan Kaise Le/Apply Online
Rupeeredee Loan App कितने समय के लिए मिलता है
RupeeRedee एक अल्पकालीन लोन एप्लीकेशन है। जहां पर आपको लोन को जमा करने के लिए कम समय अवधि मिलती है। रूपीरेडी ऐप से 91 दिनों से लेकर 3 महीनों की अवधि के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि लोगों को समय से जमा करते हैं तो दोबारा से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहां पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है। और क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में भी सहायता करता है।
RupeeRedee Loan App से कितना लोन मिलता है
यदि आप एक सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन है। तो आप को अधिकतम ₹25000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। और न्यूनतम ₹2000 तक का लोन भी मिल सकता है। यह लोन आपकी मासिक इनकम पर आधारित करता है। लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक सैलरी ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
RupeeRedee Loan App के लिए इंटरेस्ट रेट
रूपीरेडी लोन एप से इंटरेस्ट रेट (48% – 140%) प्रति वर्ष के बीच होती है। और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है।
Fees & Charges
Interest Rate – 4% To 6% Per Month
Online Secure Fees – 6% Of Loan Amount (Inclusive Of GST
Approval Fees – 4% Of Loan Amount (Inclusive Of GST)
Account Management Fees – 7% Per Monthly Instalment (Inclusive Of GST)
Note. लोन लेते समय (Term Of Condition) इंटरेस्ट रेट लोन अवधि इत्यादि को जरूर पढ़ लें ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो.
Features
- लोन लेने के लिए कोई गारंटर या सनपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है।
- यह 100% डिजिटल बिना किसी पेपर वर्क के लोन दे देता है।
- ऐप के माध्यम से एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
- यह तेज, सुरक्षित, इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करता है।
- बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
Customer Care Number
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप रूपीरेडी ऐप से ईमेल के माध्यम से समस्या का हल पा सकते हैं। जो 24/7 घंटे उपलब्ध है –
Customer Service Email [email protected]
For Media Related Queries –
[email protected] rupeeredee.com
My Words
आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रूपीरेडी लोन एप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी रूपीरेडी लोन एप की सहायता से लोन लेना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रूपीरेडी ऐप के बारे में ही जानकारी दी है। और आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में आप को अधिक से अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिल जाएगी तो बिना देरी किए इस आर्टिकल को स्टार्टिंग से लेकर एंड तक जरूर पढ़े.