Pocketly ऐप से लोन कैसे ले | Pocketly Loan App क्या है

पॉकेटली लोन एप क्या है : पॉकेटली लोन एप एक लोन एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है। आज हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे बताने वाले हैं जिससे कि आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं। पॉकेटली लोन एप एक डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म है।What is Pocketly Loan App

जिसे आप गूगल प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। पॉकेटली लोन की की मदद से आप ₹10000 तक का अर्जेंट कैश लोन ले सकते हैं। पॉकेट लोन ऐप कॉलेज स्टूडेंट और वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए बनाया गया है। पॉकेटली ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को आरबीआई द्वारा अनुमोदित अपने लोन लेने वाले भागीदार स्पीड फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से लोन प्रदान करता है। अगर आप भी पॉकेटली लोन एप्स लोन लेना चाहते हैं।

पॉकेटली लोन एप क्या है 1

तो आपको इस एप से 500 से लेकर 10000 तक का लोन मिल जाता है। वह भी बहुत ही आसान किस्तों पर आप इस एप से लोन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको 36% के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है। अगर आप भी इस पोकेटली लोन एप के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े जिससे कि आपको लोन लेते समय कुछ सहायता प्रदान हो और आप आसानी से लोन भी ले सके।

Table of Contents

Pocketly Loan App जानकारी हिंदी में

यदि आप पॉकेटली लोन एप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप यह सबसे आसानी से लोन ले सकते हैं। यदि आप स्टूडेंट हो और आपको लोन चाहिए तो यह पोस्ट ऑफ ध्यान से जरूर पढ़े जिससे कि आप को लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और आप आसानी से लोन भी ले सकें यदि आप एक स्टूडेंट है। और आप लोन लेना चाहते हैं तो आप पॉकेटली लोन एप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो हम आज इस पोस्ट में आपको इस ऐप के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जैसे कि आप लोन लेते समय ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं। या फिर इस ऐप की एलिजिबिलिटी क्या है और योग्यता क्या है। इससे जुड़ी अनेक प्रकार की जानकारी हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं और आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता लोन लेते समय पढ़ती है। इन सभी की जानकारी हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं।

पॉकेटली लोन एप के लिए डाक्यूमेंट्स (Pocketly Loan App)

पॉकेटली लोन एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है वह दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड

पॉकेटली लोन एप के लिए डाक्यूमेंट्स

3. कॉलेज आईडी स्टूडेंट के लिए
4. कंपनी आईडी कार्ड सैलरी पर्सन के लिए
5. पॉकेटली एप से सेल्फी

Pocketly Loan App Eligibility (योग्यता)

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी वर्ष 18 साल से 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए।
  • आपको सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • कॉलेज स्टूडेंट या सैलरीड पर्सन होने चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

Pocketly Loan App Online Apply (पोकेटली लोन एप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें)

अगर आपको पॉकेटली लोन आप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जैसे कि
Step 1. पॉकेटली ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड कर ले।
Step 2. ऐप को ओपन करते ही आपको अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेनी है।
Step 3. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और दिए गए विकल्पों की पूरी जानकारी दें।
Step 4. आधार कार्ड नंबर डालें या आधार अपलोड करें।

पोकेटली लोन एप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Step 5. पेन कार्ड नंबर डालने।
Step 6. यदि आप स्टूडेंट है तो कॉलेज आईडी अपलोड करें।
Step 7. यदि आप कोई सैलरीड पर्सन है तो अपना वर्किंग डिटेल डालें।
Step 8. आपकी KYC पूरी होते ही आपको लोन अमाउंट दिखाई देगा लोन के लिए लोन एग्रीमेंट एक्सेप्ट करें और बैंक का अकाउंट नंबर डालें।
Step 9. कुछ समय बाद आप की राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Pocketly Loan App Interest Rate (पॉकेटली लोन ऐप की ब्याज दर)

पॉकेटली लोन ऐप से लोन लेने के लिए ब्याज प्रति वर्ष 18% से 35% तक का भुगतान करना पड़ सकता है। प्रोसेसिंग फीस 4% तक पूरे लोन पर जीएसटी सभी लोन मामलों में 18% तक का जीएसटी भुगतान करना है। यदि आप लोन की राशि समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है जैसे कि लेट फ्री इत्यादि।

Pocketly Loan App Benefits (पॉकेटली लोन ऐप के लाभ)

1.आप बिना गारंटी के इस एप से लोन ले सकते हैं।
2. लोन का भुगतान करने के लिए आपको 6 महीने का समय दिया जाता है जिससे कि आप आसानी से लोन रीपेमेंट कर सकें।
3. ₹200 से लेकर ₹10000 तक का लोन आपको मिल जाता है और यह लोन आपको बहुत कम समय में अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे ही मिल जाता है।
4.आप पूरे भारत में कहीं से भी लोन ले।
5.कम सिविल पर भी आपको लोन मिल जाता है।
6.फोन से घर बैठे ही आप लोन की सुविधा ले सकते हैं।
7.सभी कॉलेज स्टूडेंट सैलरीड पर्सन इस ऐप से लोन ले सकते हैं

10 मिनट में लोन के लिए किया गया आवेदन स्वीकार हो जाता है।
किस ऐप से आपको सिर्फ केवाईसी करके लोन मिल जाता है।

यह भी पढ़ें

  Navi Personal Loan App/Navi App Se Loan Kaise Le

Smart Coin Loan App/Smart Coin App Se Loan Kaise Le

 Bajaj Finserv App Loan kaise Le In Hindi

True Balance App Kya Hai/True Balance App Loan Kaise Le In Hindi

Pocketly Loan App (FAQ)

Q 1. पोकेटली लोन एप से कितने लोन राशि का लोन ले सकते है?

Ans. पोकेटली लोन एप से आप 500 से लेकर ₹10000 तक का इंस्टेट लोन ले सकते है।

Q 2. पॉकेटली लोन एप से लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans. पॉकेटली लोन एप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Q 3. क्या बिना पैन कार्ड के लोन लिया जा सकता है?

Ans. हां बिना पैन कार्ड के पॉकेटली एप से लोन लिया जा सकता है।

Q 4. पॉकेटली एप की केवाईसी अप्रूव होने में कितना समय लगता है?

Ans. पॉकेटली एप की केवाईसी अप्रूव होने में 2 से 3 दिन लगते हैं।

Q 5. पॉकेटली एप से लोन लेने पर कितने समय में वापस देना होता है?

Ans. पॉकेटली ऐप से लोन लेते समय आपको 1 महीने में लोन देना होता है अगर आप किसी वजह से 1 महीने में लोन नहीं दे पाते हैं तो आप की डेट बढ़ा देते हैं जिससे आपको 60 दिन में लोन देना होता है।

Pocketly Loan App Reviw

आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़े और अगर अब आप भी पॉकेटली लोन एप से लोन लेना चाहते हैं और आपको इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर पोकेटली लोन एप के बारे में जानकारी ले सकते हैं जिससे कि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो और आप आसानी से लोन भी ले सके यदि आप लोन लेने की सोच रहे हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े जिससे कि आपको लोन लेते समय कुछ सहायता मिले।

Leave a Comment